कटिहार, जुलाई 3 -- मनिहारी नि स गोगाझील परिसर में निर्माण हो रहे चार कमरे वाला दो मंजिला बैरेक निर्माण कार्य में घटिया किस्म के बालू लगने से लोगों ने नाराजगी जताया है। इस बैरेक के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सह पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, गोगा विकास समिति के सदस्य सह नीमा पंचायत के पूर्व मुखिया जाकिर अंसारी,रविन्द्र पांडेय, राकेश सिंह आदि लोगो ने बताया कि वर्षो से गोगाझील को विकसित करने की मांग उठते रहे है। किसी तरह एक बैरेक का निर्माण हो रहा है। इसमें भी गुणवत्ता की बहुत कमी है। सभी ने बताया कि मिट्टी युक्त बालू से वाल प्लास्टर किया जा रहा है। सभी ने वन विभाग से गुणवत्ता में सुधार लाने की मांग किया है। इस बाबत रेंजर ने कहा की गुरूवार को इसकी जांच की जाएगी। मालूम हो कि यह बैरेक गोगाझील के लिए बहुत ही महत्वपूर्...