कटिहार, दिसम्बर 14 -- मनिहारी नि स गोगाझील में वन विभाग द्वारा हो रहे दो मंजिला बैरेक निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर मनिहारी नगर के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने नाराजगी जताई है। शनिवार को गोगाझील भ्रमण के दौरान मुख्य पार्षद ने बैरेक निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुख्य पार्षद ने बताया कि भवन निर्माण में विभाग द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि बैरक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण कार्य मे कई अनियमितता दिखाई दे रहा है। मुख्य पार्षद ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बैरेक का धरातल को पक्की बनाया जा रहा है। नियम के अनुसार धरातल मे ईट सोलिंग के बाद उस पर ढ़लाई किया जाना है। परंतु विभागीय उदासीनता के कारण बगैर ईट सोलिंग किये मिट्टी में ही ढ़लाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्य स्थल पर...