शामली, सितम्बर 7 -- बाबरी के गांव गोगवान जलालपुर में स्थित जाहरवीर गोगा महाडी पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।श्रद्धालुओं द्वारा गोगा म्हाडी पर प्रसाद चढ़ते हुए मन्नते मांगी गई। गांव गोगवान जलालपुर में जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर हर वर्ष अनंत चतुर्दशी के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन होता है। जाहरवीर गोगा म्हाड़ी के महंत भारती ने बताया कि गांव में स्थित प्राचीन म्हाड़ी पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी पवित्र मन्नत मांगता है। जाहरवीर गोगा उसकी मनोकामना पूरी करते हैं, जिसके चलते हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आकर प्रसाद चढ़ाते हैं। देर रात्रि तक लोगों ने प्रसाद चढ़ाया। जाहरवीर गोगा म्हाड़ी के आसपास एक दिवसीय मेले का आयोजन भी हुआ। जिसमें गांव व क्षेत्र से आने वाले दुकानदारों द्वारा खेल खिलौने व घरों में उपयोग होने वाले अनेक प्रकार क...