खगडि़या, फरवरी 15 -- गोगरी। एक संवाददाता गोग़री नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री सम्रग शहरी विकास योजना से लगभग आठ करोड़ रुपए का विकास कार्य होगा। बुडको परियोजना निदेशक खगड़िया के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से बताया गया कि गोगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 31 मुश्कीपुर में तीन करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है। जबकि भगवान हाईस्कूल, गोगरी में डेढ़ करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण एवं नगर परिषद के वार्ड नंबर एक एवं दो विश्वकर्मा मंदिर से दुखा टोला तक पुलिया एवं एप्रोच पथ का तीन करोड़ 56 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा। बुडको के जिला परियोजना निदेशक ने प्रबंध निदेशक पटना को पत्र लिखकर योजना का डीपीआर तैयार करने कंसल्टेंट की प्रतिनियुक्ति करने की आवश्यकता बताया है। इधर नगर परिषद वार्ड नंबर 3 के पा...