खगडि़या, जुलाई 17 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय पशु अस्पताल सुविधाविहीन है। जहां मात्र एक पशु चिकित्सक की पोस्टिंग है। वे भी नियमित अस्पताल में नही दिखते हैं। बुधवार को गोगरी के पशु अस्पताल में पशुओं का इलाज कराने कई पशुपालक पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल में इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध नही देख मवेशी को लेकर प्राइवेट क्लिनिक चले गए। अस्पताल के बाहर एक पशुपालक ने बताया कि यहां जब भी पशु का इलाज कराने आए तो प्राय: डॉक्टर उपस्थित नही दिखते हैं। अस्पताल में अपने को कंपाउंडर बताकर एक युवक ने पशु को कृमि की दवाई दी। बताया गया कि पशुओं के इलाज की कोई भी सुविधा उपलब्ध नही है। अस्पताल में ना तो पशुओं की समुचित दवाई उपलब्ध है और ना ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पोस्टिंग है। इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध नही रहने से पशुपालक अपने पशुओं का इलाज कराने प्...