खगडि़या, सितम्बर 2 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित दंडाधिकारी की देखरेख में जब्त शराब विनष्ट किए गए। जेसीबी से गढ्ढे खोद कर अनुमंडल के विभिन्न थाने में जप्त की गई देशी एवं बिदेशी शराब का विनिष्टकरण किया गया। विनिष्टिकरण स्थल पर गोगरी, परबत्ता, बेलदौर, भरतखंड एवं उत्पाद एवं मघ निषेध विभाग में जब्त शराब को लाकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष विनष्ट किया गया। विनष्ट की वीडियो ग्राफी भी की गई। इस मौके पर उत्पाद विभाग के पुलिस अधिकारी के अलावा गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं अन्य थाने के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...