खगडि़या, फरवरी 1 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय क्षेत्रों में इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालन के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि भगवान उच्च विद्यालय गोगरी में 596, मध्य विद्यालय राटन में 387, एस0एनआरपी गर्ल्स इंटर स्कूल गोगरी में 245, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी में 973, मध्य विद्यालय श्री शिरनिया गोग़री में 449, गायत्री ज्ञान मंदिर बन्नी महेशखूंट में 776, एसपीएम उच्च विद्यालय राजधाम महेशखूंट में 842 एवं जवाहर इंटर स्कूल महेशखूंट में 780 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। एसडीओ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए कई आधिकारिक टीम गठित की गई है,जो परीक्षा अवधि त...