खगडि़या, जुलाई 19 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भगवान हाई स्कूल मैदान में परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार की अनुशंसा एवं उनके अथक प्रयास से स्टेडियम का निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति मिल गई है। यह योजना मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 8 करोड़ 32 लाख 74 हजार 9 सौ रुपए की राशि से निर्माण कार्य कराया जाएगा।भगवान हाइ स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति हेतु नगर विकास मिला है। इस स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को खेल एवं फिटनेस से जुड़ने का नया अवसर मिलेगा। साथ ही प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक सशक्त मंच भी प्राप्त होगा। विधायक ने बताया कि प्रत्येक गांव का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। जनता ने हम पर भरोसा कर हमें, सेवा के लिए चुना है। इसी विश्...