खगडि़या, अप्रैल 22 -- गोगरी नगर परिषद में दम तोड़ रही है नल जल योजना, बंद है पानी सप्लाई 1. बोले खगड़िया: लीड: गोगरी नगर परिषद में दम तोड़ रही है नल जल योजना, बंद है पानी सप्लाई इस भीषण गर्मी में बाधित है कई जगहों पर नल से जल की आपूर्ति आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे वार्ड नंबर 12 के लोग नगर प्रशासन से शिकायत के बाद भी नही की जा रही व्यवस्था में सुधार गोगरी, एक संवाददाता गोग़री नगर परिषद अन्तर्गय वार्ड नंबर-12 में लाखों की लागत से लगायी गया नल जल योजना दम तोरने लगी है। कई माह से वार्ड में नल का जल की आपूर्ति बाधित है। लेकिन नगर प्रशासन नल जल योजना को दुरुस्त करने की कोई पहल नही कर रहे हैं। वार्ड के लोगो ने बताया कि नल का जल की सप्लाई जब शुरू हुई थी तो उम्मीद थी कि अब आयरनयुक्त पानी पीने से निजात मिलेगा, लेकिन शहरवासियों के मंसूबे पर पान...