खगडि़या, जुलाई 31 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड का मुख्य जमालपुर बाजार जाम की समस्या से लोग रोज हलकान हो रहे हैं। वही बाजार को जाम की समस्याओं से निजात दिलाने में कोई जनप्रतिनिधि या कोई अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हंै। जाम की समस्याओं से स्थानीय व्यवसायी वर्ग काफी परेशान है। कुछ साल पहले तत्कालीन एसडीओ ने कई बार फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक कर राम जानकारी ठाकुरबाड़ी में सब्जी दुकान एवं ठेला भेंडर को दुकान लगाने का निर्देश दिए थे, लेकिन वह निर्देश कागज पर ही सिमटा हुआ रह गया। बहरहाल जमालपुर गांधी चौक से टावर चौक के बीच सड़क पर ही दर्जनों सब्जी एवं फ्लो की दुकानें सजी रहती है। ठेला पर चलंत दुकान भी मुख्य सड़क के बीच मे ठेला खड़ी कर दुकान चलाते है। जाम की समस्याओं के कारण पैदल चलने में भी लोगो को परेशानी होती है। बताया गया अगर को...