खगडि़या, नवम्बर 22 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद को प्रत्येक वर्ष लाखो रुपए का राजस्व देने वाला जमालपुर गोगरी का ऑटो स्टैंड यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध नही करायी गई है। यात्रियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। पर, प्रशासन पेयजल उपलब्ध कराने में सक्षम नही हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जमालपुर ऑटो स्टैंड का प्रत्येक वर्ष गोगरी नगर परिषद कार्यालय से लाखो रुपए में टेंडर होता है। जिसमे कई लोग टेंडर लेने के लिए अपना अपनी बोली लगाते हैं। इस वर्ष 2025 में इस ऑटो स्टैंड का लगभग 24 लाख में टेंडर का एकरारनामा किया गया। इसी तरह पिछले कई वर्षों से ऑटो स्टैंड का टेंडर कर नगर परिषद को प्रत्येक वर्ष लाखो की आमदनी होती है लेकिन स्टैंड पर यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा भी नगर परिषद ने उपलब्ध नही करायी है। स्थानीय लोगों की मानें तो नगर प...