खगडि़या, जून 17 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी गंगा घाट पर पुल व पहुंचने के लिए सड़क निर्माण की जरूरत है। वही कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नही दे रहे है। गोगरी बाजार से गंगा घाट की ओर जाने वाली सड़क काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इस सड़क का आभाव काफी लोगो को खटक रहा है। यह इलाका गोगरी प्रखड अंतर्गत गोगरी पंचायत के परिसीमन के अन्तर्गत है फिर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस महत्वपूर्ण सड़क की ओर उदासीनता दिखायी है। गोगरी बाजार से इमादपुर बिंद टोली तक पक्की सड़क निर्मित है। लेकिन बिन्दटोली से गंगा तट तक बालू मिट्टी का धूल उड़ते रहते है। जबकि प्रत्येक दिन दर्जनों वाहनों का आवागमन होता रहता है। सड़क के अभाव में आवाजाही करने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फसल कटनी के दौरान आवागमन में होती है काफ...