खगडि़या, जुलाई 16 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी बाजार से कौवाकोल जाने वाली सड़क का महत्वपूर्ण है, लेकिन सड़क की चौड़ाई कम रहने से वाहनों का आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गोगरी बाजार से कौआकोल जाने वाली सड़क की लंबाई लगभग चार किलोमीटर है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। आरईओ विभाग से निर्मित सड़क की चौड़ाई कम रहने से हमेशा वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता है। बताया गया कि यह सड़क मुंगेर जिले के दो पंचायत हरिणमार एवं झौआ बहियार को जोड़ती है। वही महेशखूंट वाया कौआकोल सड़क मार्ग से रजिस्ट्री चौक की दूरी छह किलोमीटर है जबकि वाया राटन से सात किलोमीटर की दूरी है। दूरी कम रहने के कारण गोगरी बाजार, लक्ष्मीनगर हाट, धनखेता, ब्राह्मण टोला गोगरी, गोगरी कस्बा आदि गांव के लोगों को कम दूरी की सुविधा मिलती...