खगडि़या, अगस्त 21 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी के स्थान्तरण होने पर मंगलवार को ट्रायसम भवन गोगरी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय लोगो ने सम्मानपूर्वक उन्हें विदाई दीा। एसडीपीओ रमेश कुमार, डीसीएलआर राजकुमार, पीजीआरो अंकित कुमार,बरकत अली, बीडीओ राजाराम पंडित,सीओ दीपक कुमार, प्रखण्ड प्रमुख अशोक कुमार पंत, के अलावे दर्जनों लोगों ने एसडीओ को अंग वस्त्र देकर सम्मान पूर्वक विदाई दिया। विदाई समारोह में बीडीओ ने कहा कि एसडीओ मैडम को समय मे लोक सभा चुनाव, बाढ़ का आपदा आदि चुनोतियाँ को अपनी सूझबूझ से निष्पादन किया। पब्लिक के किसी कार्यो से ऊबती नही थे। विधि व्यवस्था के कार्यो को सरलता से निष्पादन करने में महारथ हासिल था। एसडीपीओ ने कहा कि एसडीओ में प्रशासनिक कार्य दक्षता में इतने माहिर थे क...