खगडि़या, अगस्त 10 -- गोगरी । एक संवाददाता गंगा एवं गंडक नदी का बढ़ते उफन से गोगरी प्रखंड के छह पंचायत एवं नगर परिषद के दो मोहल्ले बाढ़ की पानी मे डूब गया है। वही बोरना के बाढ़ पीड़ित परिवार जीएन बांध पर शरण ले रहे है। बांध के दोनो साइड तंबू गार कर शरण लेने लगे है। बोरना के मुखिया प्रतिनिधि मो नासीर इकबाल ने बताया कि बोरना पंचायत पूर्णरूप से डूब गया है। जिससे बचाव के लिए जीएन बांध पर पीड़ित शरण ले रहे है। गोगरी प्रखंड के बोरना, रामपुर, बन्नी, कटघरा, गोगरी, झिकटिया के अलावे नगर परिषद के मीरगंज एवं शारदा नगर में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से पीड़ित परिवारों को परेशानी हो रही है। कटघरा, इमादपुर बिन्दटोली, बोरना गांव का आवागमन का मुख्य साधन नाव है। गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ प्रभावित पंचायतों में नाव की सुविधा मुहैया क...