खगडि़या, अप्रैल 17 -- गोगरी केडीएस कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी से सभी विषयों की नहीं होती पढ़ाई 2. बोले खगड़िया: गोगरी केडीएस कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी से सभी विषयों की नहीं होती पढ़ाई प्राध्यापकों के कई पद कॉलेज में हैं वर्षों से रिक्त छात्र व छात्राओं को कोर्स पूरा करने में हो रही परेशानी गोगरी, एक संवाददाता केडीएस कॉलेज, गोगरी में प्राध्यापकों के कई पद रिक्त होने से कॉलेज के स्टूडेंट को सभी विषयो की पढ़ाई नही हो पाती है। जिससे छात्र व छात्राओं को परेशानी होती है। जानकारी के अनुसार कॉलेज में प्राचार्य सहित 20 पद सृजित है। जिसमे हिंदी विभाग में तीन पद सृजित हैं, जिसमें एक विभागाध्यक्ष और एक सहायक प्राध्यापक कार्यरत हैं और एक पद खाली है। हिंदी के विभागाध्यक्ष अपने मूल महाविद्यालय के अतिरिक्त स्नातकोत्तर, हिंदी विभाग, मुंगेर विश्वविद्याल...