खगडि़या, अगस्त 11 -- गोगरी, एक संवाददाता बिहार सरकार के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा कर राज्य के सीएम नीतीश कुमार 12 अगस्त को उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कर जागरूक करेंगे। विभागीय स्तर से इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। गोगरी के विधुत सहायक अभियंता विपिन कुमार विजेता ने बताया कि पहली अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है। उपभोक्ताओं को योजना की पूरी जानकारी देने लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के बेलदौर, परबत्ता एवं गोगरी के विभिन्न 20 स्थलों पर संवाद कार्यक्रम होगा। जिसका उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक विद्यु...