खगडि़या, फरवरी 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में कारा भवन निर्माण, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के भवन निर्माण समेत विभिन्न बिन्दुओं पर डीएम अमित कुमार पांडेय ने अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भवन निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण समेत अन्य सभी प्रकार के कार्यों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। वहीं डीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान सीएम द्वारा किए गए घोषणाओं के बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप कार्यों का निष्पादन त्वरित करें। जिससे ससमय संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा सके। कार्य के निष्पादन के प्रति शिथिलता बरतने ...