खगडि़या, जनवरी 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता गत 26 जनवरी की रात के 11 बजे गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित दो नर्स व बीएचएम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों के नाम प्रदर्शित नहीं थे। इस पर उन्होंने बीएचएम रूपक कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया हेै। ड्यूटी से अनुपस्थित एएनएम का नाम रोस्टर में था अंकित : निरीक्षण के क्रम में एएनएम सूर्यबाला कुमारी व रानी कुमारी रात्रि ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित थीं। जबकि दोनों एएनएम का नाम ड्यूटी रोस्टर में अंकित था। दोनों से डीएम ने शो कॉज पूछते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम ने जब निरीक्षण के दौरान मरीजों से संवाद किया तो मरीजों ने बताया कि कई बार चिकित्सक वार्ड म...