खगडि़या, फरवरी 21 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण बाजार जमालपुर में सब्जी की दुकान मुख्य सड़क पर सजने से जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन नगर प्रशासन जाम की समस्या दूर करने का कोई ठोस उपाय नही कर रही है। वही जमालपुर बाजार में खड़ी ठेला वेंडरो से भी जाम की समस्या होती है। हालांकि बाजार में अधिक जाम लगने पर गोगरी पुलिस पहुंचकर जाम हटाने की करवाई करती है, लेकिन स्थाई रूप से सब्जी बाजार की अन्यत्र स्थानांतरण की कार्रवाई सख्ती से नहीं की जाती है। बताया गया कि सड़क पर ठेला खड़ी रहने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस को इसकी शिकायत मिलते ही जमालपुर बाजार पहुंचकर मुख्य सड़क के किनारे बेच रहे ठेला वेंडर को खदेड़कर हटाया जाता है। पुलिस की इस करवाई से स्थ...