खगडि़या, जुलाई 16 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद के सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर की सड़कों पर कचरे का ढेर लग गया है। जमालपुर, गोग़री आदि मुख्य बाजार में जमा कचड़ा दुर्गंध दे रहा है। पर, नगर प्रशासन सफाई मजदूरों की समस्या एवं उनके मांगों को पूरा नहीं कर रहे हंै। नगर परिषद के वार्ड नम्बर 12 गोगरी बाजार एवं जमालपुर बाजार में कचरेे का अंबार लगा हुआ है। बारिश में सड़क पर जमा कचरा दुर्गंध देने लगा है। जिससे आवागमन करने वाले को नाक ढंकना पड़ता है। शहर की सफाई नही होने से व्यवसायिक बाजार, सब्जी मंडी आदि इलाके में कचरे का अंबार लगा हुआ है। इधर हड़ताल पर गए सफाई कर्मियों ने बताया कि पीएफ के नाम पर राशि का गोलमाल किया जाता है। पीएफ के नाम पर राशि की कटौती किया जाता है लेकिन मजदूरों के बैंक खाते में नही भेजा जाता है। कम दैनिक मजदूरी पर कार्य कराया...