खगडि़या, नवम्बर 15 -- गोगरी । एक संवाददाता परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी बाबु लाल शौर्य की जीत के जदयू कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। शनिवार को गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में जश्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। मिठाई खिलाया और ढोल नगाड़े बजा कर खूब थिरके।जदयू और एनडीए के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ खुशी का खुब इजहार किया। उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और बधाई देकर जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने इस जीत को विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब भी बिहार के सर्वमान्य नेता हैं। विशेष रूप से महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए एनडीए को एकतरफा वोट देकर बड़ी जीत दिलाई है। इस अवसर पर जदयू जिला उपाध्यक्ष डॉ रवि कुमार,...