खगडि़या, जुलाई 20 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर जीएन बांध से भूरिया-कटघरा मुख्य मार्ग पर टूटे हुए पुलिया पर 12 करोड़ तीन लाख की लागत से एक सौ मीटर लंबे नए पुल का निर्माण किया जाएगा। परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के अथक प्रयास से पुल निर्माण की स्वीकृति मिली और विभाग के द्वारा निविदा प्रकाशित की गई है। परबत्ता विधायक ने शनिवार को बताया कि विधानसभा के लिए यह गर्व का क्षण है कि वर्षों से प्रतीक्षित जमालपुर जीएन बांध से आश्रम कटघरा होते हुए झौआ बहियार और अटरहिया तक जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। लगभग सौ मीटर लंबे इस पुल के निर्माण के लिए 12 करोड़ की निविदा प्रकाशित कर दी गई है। जल्द ही निविदा के उपरांत कुछ दिनों में कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। यह पुल न केवल ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्क...