खगडि़या, अगस्त 7 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड की बोरना पंचायत के बाढ़ग्रस्त वार्डों का बीडीओ ने जायजा लिया। बुधवार को गोगरी बीडीओ राजराम पंडित, मुखिया प्रतिनिधि मो. नासीर इकबाल ने बाढ़ प्रभावित वार्ड 4, 8,10 एवं 11 का जायजा लिया। बोरना पंचायत का लगभग सभी मुहल्ले के पक्की सड़क बाढ़ की पानी मे डूब गया। बाढ़ पीड़ित परिवार धीरे-धीरे जीएन तटबंध पर शरण ले रहे हैं। स्थानीय किसान अपना मवेशी लेकर जीएन तटबंध पर बांध रहे हैं। बोरना पंचायतवासियों को आवागमन का एकमात्र नाव ही एक साधन बचा है। जीएन तटबंध पर जाने के लिए फिलहाल वार्ड नंबर 1, 4, 8,10 एवं 11 में नाव परिचालन किया जा रहा है। गंगा एवं गंडक का जलस्तर काफी तेज रफ्तार में बढ़ रहा है। बोरना के निचले इलाके के कई घर में पानी प्रवेश कर गया है। लोग अपने समान को सुरक्षित अपनी छत के ऊपर रख रहे हैं। बोरन...