खगडि़या, अगस्त 9 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर धार में दियारा से मवेशी लेकर पार करने के दौरान डूबकर लापताा इटहरी नवटोलिया के 65 वर्षीय वृद्ध खेखू यादव का शुक्रवार को दूसरे दिन भी पता नहंी चल सका। वही लापता पशुपालक की खाज में एसडीआरएफ की टीम दिनभर जुटी रही। बताया गया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा इलाके के चारों ओर पानी भर गया। वे मवेशी लेकर गुरुवार को अपने गांव इटहरी नवटोलिया लौट रहे थे कि नदी की तेज रफ्तार में बह गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो एवं उनके परिजनों ने नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नही चला। प्रशासनिक स्तर से वृद्ध पशुपालक को खोजने एसडीआरएफ की टीम लगाया गया, लेकिन शुक्रवार को लापता वृद्ध की बरामदगी नही हो सकी। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया सीआई को घटनास्थल पर भेजा गया था। एसडीआरएफ टीम वृ...