खगडि़या, अगस्त 6 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बौरना, बन्नी व झिकटिया पंचायत के भदलय गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। यहां बूढ़ी गंडक नदियां उफान पर हैं। कुछ इलाकों में लोगों को अपना घर छोड़कर जीएन बाध पर शरण लिए हुए हैं तो कोई अपने छत के उपर रहने को मजबूर है।गंडक के जलस्तर में दोबारा वृद्धि होने से व लगातार हो रहे वरसा लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। बन्नी गंडक किनारे शवदाह की ओर गंडक का पानी भर आया है। जिसके कारण लोगों को शवदाह करने में काफी परेशानी हो रही है। बौरना व बन्नी में पांच सौ एकड़ में लगी फसल डूबी: बूढ़ी गंडक का पानी गंडक किनारे क्षेत्र के गांवों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। गोगरी पंचायत के कई गांवों में पानी पहुंच चुका है। कई एकड़ फसल डूब गई है। बौरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल ने बताया कि बहिय...