खगडि़या, जून 21 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित केडीएस कॉलेज गोगरी में परिसर में छात्रावास का निर्माण 22 वर्षो के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। यूसीजी से निर्माण होने वाले छात्रावास के अभाव में सीमावर्ती मुंगेर जिला के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग (यूजीसी) की योजना से कॉलेज में वर्ष 2002 में छात्रावास के लिए भवन की स्वीकृति मिली थी। भवन निर्माण के लिए 27 लाख रुपए का आवंटन किया गया था। निर्माण के लिए मुंगेर के रहने वाले संजय यादव नामक ठेकेदार को छात्रावास निर्माण के लिए नियुक्त किया गया था। शुरुआती दौर में निर्माण कार्य तीव्रगति से हुई। बताया गया कि कुछ ही महीने छात्रा वास् का कुछ भाग की ढलाई तक पूरी कर दिया गया। उसके बाद अचानक निर्म...