खगडि़या, अगस्त 12 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएल शिक्षा निकेतन के समीप सोमवार की देर शाम मुख्य सड़क पर बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर ई-रिक्शा चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार देर संध्या को ई-रिक्शा चालक मुख्य सड़क से गुजर रहा था कि बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर रोका। उनके पास से नगदी लूट लिया, विरोध करने पर बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट करने लगे। चालक ने बदमाशों से जान बचा कर ई-रिक्शा छोड़ कर भाग गए। बादमश उनका ई-रिक्शा भी लेकर फरार हो गया। ई-रिक्शा चालक मीरगंज का रहनेवाला बताया जा रहा है। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...