खगडि़या, अगस्त 9 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर11 स्थित जीएन बांध के पास नदी की उपधारा में स्नान करने गई पप्पू अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री साजिया खातून डुबकी लगाने के साथ ही नदी की तेजधारा में बह गई। घटना शुक्रवार की है। बताया गया कि साजिया खातून अपने सहेलियों के साथ नदी के उपधारा में स्नान कर रही थी कि नदी में पाँव फिसलने से वे तेजधारा में बह गई। डूबते हुए उनके सहेलियों ने देखी तो शोर मचाने लगी। स्थानीय लोगो ने उपधारा में बच्ची को काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नही चला। इसकी सूचना गोगरी के प्रशासन को दिया लेकिन एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नही पहुंचे। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच कर डूबे हुए बच्ची को निकालने की कोशिश कर रहे है। गोगरी सीओ दीपक ...