खगडि़या, मई 20 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के रामपुर-भूरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क गंगा की बाढ़ में ध्वस्त होने पर बदहाल हो गई है। जीर्णोद्धार नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासनिक स्तर से इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी जा रही है। उल्लेखनीय है कि गंगा व गंडक के बाढ़ के पानी में कटघरा, भूरिया सहित कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कें ध्वस्त होने से लगभग 20 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रखंड के इटहरी पंचायत में कटघरा गांव की ओर जाने के लिए रामपुर एवं भूरिया के पास बने पुल में एप्रोच पथ पर बनी काली सड़कें टूटकर ध्वस्त हो गई है। जिससे आमलोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क टूटने के बाद स्थानीय लोगो ने मिट्टी भरकर आवागमन का रास्ता बनाया है। स्थानीय लोगों न...