खगडि़या, अप्रैल 27 -- गोगरी: बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजी गोगरी: बालक वर्ग में कुश व बालिका वर्ग में नैना ने मारी बाजी गोग़री, एक संवाददाता। गोगरी नगर परिषद अंतर्गत बिहुला बिषहरी मंदिर परिसर में शनिवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल के तहत आयोजित कार्यक्रम में आदर्श मध्य विद्यालय बुल्लीचंद के स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में कुश कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 200 मीटर बालिका दौड़ में नैना कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की। वहीं 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सैनव प्रवीण प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल मैच में प्रशांत कुमार प्रथम स्थान, कन्हैया कुमार द्वितीय एवं मिथुन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इनामुल हक फरीदी...