खगडि़या, अक्टूबर 5 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 स्थित यूसुफ अंसारी गली में बारिश के जल जमाव से मुहल्लेवासियो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन नगर प्रशासन जल जमाव की समस्या से बेखबर बने हुए है। हजारों की आबादी वाले इस मुहल्ले में लोगो का हमेशा आवाजाही होता है लेकिन मुहल्ले की सड़कों पर जल जमाव की समस्या रहने से पैदल चलने में भी हाथ मे चप्पल उठाकर आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ता है। मुहल्ले के रहने वाले मो. मुमताज अंसारी, रियाज अंसारी, निसार अंसारी ने बताया कि बारिश के मौसम में हमेशा मुहल्ले में जल जमाव रहता है। जल जमाव के कारण विषैले मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। मच्छरों के आतंक से मुहल्लेवासियो का जीना दुस्वार हो जाता है। दिन में भी मच्छर काफी परेशान करता है। वही जमा पानी सड़कर हमेशा दुर्...