खगडि़या, नवम्बर 12 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुश्कीपुर भुरियाटारी के पास बाइक सवार बदमाशों ने उर्दू कन्या मध्य विद्यालय मुश्कीपुर की रसोइया, 40 वर्षीया संजरी खातून को गोली मार कर फरार हो गया। घटना मंगलवार की संध्या की है। गोली महिला के गर्दन में लगने से वह जमीन पर गिर गई। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगो ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला की पहचान मुश्कीपुर भुरिया टारी के स्व. गुलसनोबर की पत्नी के रूप में की गई। घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। घटना की खबर पर गोगरी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल रसोइया से पूछताछ कर उनके बयान को कलमबद्ध किया। बताया गया कि महिला छोटी मलिया बहियार से मवेशी का चारा लेकर घर लौट रही थी कि भुरिया टारी के ...