खगडि़या, सितम्बर 27 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखड के स्टाफ कॉलोनी का भवन काफी बदहाल है। वहीप्रशासनिक स्तर से कॉलोनी में नए भवन निर्माण के लिए कोई प्रक्रिया नही की जा रही है। प्रखड स्टाफ कॉलोनी में लगभग एक दर्जन से अधिक मकान बना हुआ है जो काफी जर्जर अवस्था में है। बारिश के समय सभी भवन से पानी टपकता है। बारिश के मौसम में प्रखड स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि आजादी के बाद जब प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निर्माण किया गया था उसी समय प्रखड स्टाफ कॉलोनी में भवन का निर्माण कराया गया था। सात दशक बाद भी भवन का निर्माण नही कराया गया है। आज तक भवन का समुचित रूप से मरम्मत भी नही कराया गया है। जर्जर भवन से प्राय: बिषैले सर्प भी निकलता रहता है। जिससे कॉलोनी में रहने वाले स्टाफ हमेशा भयभीत बने रहते है। कॉलोनी में आवासीय की ...