खगडि़या, जून 10 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत पौरा से गौछारी जाने वाली पक्की सड़क जर्जर हो गई है। सर्किल नंबर के छह पंचायतों के लोगो की आवाज है कि उक्त सड़क का निर्माण जल्द हो। जर्जर सड़क से आवाजाही में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन जर्जर सड़क की मरम्मतीकरण कराने में विभाग उदासीन बने हुए हैं। बताया गया कि पौरा से गौछारी जाने वाली पक्की सड़क का निर्माण होने से आवागमन काफी आसान हो जाएगा। उक्त सड़क की लंबाई लगभग 11 किलोमीटर है। जो सड़क आरईओ विभाग के अधीनस्थ है लेकिन सड़क की मरम्मतीकरण या निर्माण नही किए जाने से सर्किल नंबर के पंचायत पौरा, बलतारा एवं मैरा के लोगो को लंबी दूरी तय कर करना पड़ता है। सर्किल नम्बर एक के लोगो की सुविधा का ख्याल रखते हुए पांच वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन मेंटनेंस के आभाव के क...