खगडि़या, जुलाई 1 -- गोगरी । एक संवाददाता गोग़री नगर परिषद क्षेत्रों में नल जल योजना दम तोड़ने के कगार पर पहुंच गया है, लेकिन विभागीय स्तर से इसकी सुदृढ़ीकरण नहीं किया जा रहा है। नगर परिषद के वार्ड नंबर-12 में लाखों की लागत से लगाया गया नल जल योजना दम तोड़ने के कगार पर पहुंच रहा है। कई माह से वार्ड में नल का जल की आपूर्ति बाधित बनी हुई है। लेकिन नगर प्रशासन नल जल योजना को दुरुस्त करने की कोई पहल नही कर रहे है। वार्ड के लोगें ने बताया कि नल का जल की सप्लाई जब शुरू हुई थी तो उम्मीद थी कि अब आयरनयुक्त पानी पीने से निजात मिलेगी, लेकिन शहरवासियों के मंसूबे पर पानी फिरने लगा है। बताया गया कि वार्ड 12 में लगे जलमीनार में हमेशा कुछ ना कुछ तकनीकी खराबी रहती थी। जिसके कारण नियमित पानी की सप्लाई नही हो पाती थी। कभी बिजली बाधित की समस्या रहतीा थी तो कभी त...