खगडि़या, जनवरी 31 -- गोगरी, एक संवाददाता अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मनरेगा बचाओं संग्राम कार्यक्रम के तहत गोगरी प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रखंड कार्यालय गोगरी के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार चौरसिया के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना से पूर्व कांग्रेस नेताओं ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार चौरसिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मनरेगा कानून को लाया गया था। जिसमें महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गरीब तबके बेरोज़गार महिला पुरुष के 100 दिन रोजगार की गारंटी दी गई, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार को यह रास नहीं आया। उन्होंने महात्मा गांधी के नाम को समाप्त कर जीरामजी रखकर गांधी जी के सत्य और अहि...