खगडि़या, फरवरी 23 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद अंतर्गत उसरी सामुदायिक भवन के परिसर में शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। नौ दिवसीय श्री मद्भागवत कथा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ो कन्याओं एवं महिला पुरुषों ने कथा स्थल से कलश लेकर गोगरी गंगा घाट पहुंच कर विधि विधान के साथ कलश में जल भरकर अपने कथा स्थल पहुंचे। कलश यात्रा जयकाये के गूंज से गुंजायमान हो रहा था। बताया गया कि नौ दिवसीय श्री मद भागवत कथा वाचिका अयोध्या से आए पूज्य वंदना किशोरी कथा कहेंगे। यह कथा एक मार्च तक होगा। पूरा उसरी एवं आसपास के इलाका भक्ति माहौल से सराबोर हो गया। संध्या में श्री मद भागवत कथा यज्ञ का दीप प्रज्वलित कर नगर परिषद गोगरी जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी, नगर,उपाध्यक्ष...