खगडि़या, अप्रैल 18 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के जमालपुर में ऑटो स्टैंड पर ई-रिक्शा चालकों से अधिक राशि की वसूली करने पर ई-रिक्शा चालकों ने रजिस्ट्री चौक पर रिक्शा खड़ी कर जाम कर दिया। कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। गुरुवार को नरेश यादव के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालक संघ ने अधिक राशि की वसूली करने से नाराज होकर रजिस्ट्री चौक को जाम कर दिया। इधर गोगरी नगर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा चालक को समझा बुझाकर जाम हटवाया। नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि जमालपुर स्टैंड के अशोक यादव बिना परवाना प्राप्त किए ही सैरात की वसूली करने पर टेंडर को रद्द किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...