सीवान, जून 28 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली और गुठनी प्रखंड मुख्यालय में बाढ़ से पूर्व जल संसाधन विभाग द्वारा तैयारी जहां जोरों पर है। वहीं विभाग द्वारा बांधों के नजदीक और आसपास होने वाले कटाव को लेकर बालू भरी बोरियां, एनसी बैग समेत कई कार्य शुरू कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुठनी प्रखंड के मेरीटर गांव में दरौली के केवटलिया,अमरपुर, दरौली, कर्महहा, मलपुरवा में जेई, एसडीओ, और अन्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है। जिसके बाद इन टीमों द्वारा गोगरा तटबंध पर रैंनकट्स और वाहनों के आने जाने से बने गड्ढे को भरा जा रहा है। जेई मदन मोहन ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर अभी तक सामान्य है। इसके बाद भी हमारी टीम लगातार नजर रख रही है। विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का लक्ष्य पूरा प्रखंड में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जहां जल संसाधन विभाग ...