जहानाबाद, अक्टूबर 19 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुर्था थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव से शनिवार की रात्रि में अवैध बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विधानसभा चुनाव में माहौल खराब करने के लिए वह अवैध तरीके से बंदूक रखे हुए है। गुप्त सूचना के आधार पर कुरथा थाने की पुलिस टीम के द्वारा शनिवार की रात्रि में गोखुलपुर गांव में छापेमारी की गई।गोखुलपुर गांव से नीतीश कुमार के घर से अवैध बंदूक बरामद किया गया है। साथ ही नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुरथा थानाध्यक्ष समीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई एवं छापेमारी में गोखुलपुर गांव से नीतीश कुमार के घर से देसी बंदूक के ...