गोरखपुर, मई 24 -- ककरही (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर एक युवक शनिवार को दोपहर बाद मोबाइल टॉवार पर चढ़ गया है। पुलिस उसे समझा कर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है लेकिन वह पत्नी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है पर शाम तक वह टॉवार पर चढ़ा रहा। गोला थाना क्षेत्र के बेलपार गांव निवासी युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है। युवक ने कहा कि पत्नी को खेत बेच कर गोरखपुर से नर्सिंग कोर्स कराया उसके बाद नीट की तैयारी कराया, रेलवे की परीक्षा भी दिलाया जब रेलवे में भी सफलता नहीं मिली तो वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में नौकरी करने लगी और वहीं पर किराए के मकान में रहने लगी जबकि वह घर से खाने पीने का सामान गोरखपुर के क्वाटर पर पहुंचाता रहा। युवक ने बताया कि एक सप्ताह पहले अयोध्या...