गोरखपुर, फरवरी 25 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता पिछले आठ वर्षो में बदलते और विकसित होते गोरखपुर ने पूर्वांचल समेत निकटवर्ती पड़ोसी राज्य विहार के समीपवर्ती जनपदों के नागरिकों को उनकी आवासीय जरूरतों के लिए आकर्षित किया है। यही वजह कि अब गोरक्षनगरी में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए निजी रियल इस्टेट कंपनियां भी आकर्षित हो रही हैं। ओमेक्स समूह के बाद अब जीत एसोसिएट्स ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 46.423 एकड़ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने के लिए लाइसेंस लिया है। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि जीत एसोसिएट्स को गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर चौरीचौरा तहसील राजस्व ग्राम रामनगर कड़जहां में 46.423 एकड़ में कॉलोनी विकसित करने के लिए लाइसेंस मिला है। इसमें तकरीबन 100 करोड़ रुपये का निवेश होगा। फर्म एक माह में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना ...