मथुरा, जून 24 -- गोकुल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति मंगलवार को करीब सात घंटे बंद रहेगी। यहां बिजलीघर पर खराब वीसीबी की जगह नई वीसीबी लगवाई जाएंगी। इसकी तैयारी विभाग कर रहा है। देहात विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार सनोरिया ने बिजली सुधार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मंगलवार 24 जून को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र गोकुल पर बिजनेस प्लान 2024-25 के अन्तर्गत स्वीकृत खराब वी.सी.वी बदलने का कार्य कराया जाएगा। विद्युत उपकेन्द्र गोकुल से पोषित 11 के वी फीडर गोकुल टाऊन, महावन टाऊन, ब्रहमाणघाट, रमणरेती व मनोहरपुर पी.टी.डब्लू फीडर से ऊर्जीकृत क्षेत्र गोकुल टाऊन की सभी कॉलोनी व मजरे, महावन की सभी कॉलोनी व मजरे, रमनरेती, मनोहरपुर के सभी मजरे आदि की विद्युत आपूर्ति मंगलवार प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे से विद्युत आ...