भागलपुर, नवम्बर 7 -- प्रखंड के बल्ली टीकर में चल रहे आदिवासी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब गोकुल मथुरा को मिला। फाइनल मैच में उसने चांदचक डुमरिया को 2-0 से हरा दिया। जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोकुल मथुरा के उपेंद्र टुडू और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार चांदचक के जितेंद्र उरांव को मिला। विजेता टीम को कप, मेडल एवं दस हजार नकद और उपविजेता टीम को कप, मेडल एवं आठ हजार नकद पुरस्कार आयोजक अमरनाथ, योगेश, रंजन, गोबिंद, बिंदु उरांव आदि ने दिए। इसके अलावा दो टीमों को दो-दो हजार सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...