रामगढ़, अप्रैल 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला गोकुल क्लोनी स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सन्नी डे का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में अध्यनरत सभी वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सभी बच्चे चश्मा पहनकर, हैट व कॉटन का वस्त्र हनकर स्कूल पहुंचे। साथ ही अपने साथ गर्मी में इस्तेमाल होने वाली चीजें लेकर आए। विद्यालस प्रबंधन की ओर से बच्चों के लिए स्वीमिंग पुल की व्यवस्था की गई थी। जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। सभी बच्चों के लिए गन्ने का जूस व अन्य कई तरह के फल फ्रूट के जूस की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान बच्चों को धूप वाले दिन की गतिविधि से अवगत कराया गया। स्कूल के डायरेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य गर्मी के मौसम में हमें कौन कौन सी चीजें खानी चाहिए। ताकि अपने आप को सुरक्षित रखा जा सके। प्रिंसिपल मिसेज ताप्ती कुमारी...