रामगढ़, दिसम्बर 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोकुल पब्लिक स्कूल गोला में बुधवार को शिक्षा मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने हस्तनिर्मित कला शिल्प, किताबें, खेल सामग्री और मनोरंजन संबंधी वस्तुएं अपने स्टॉल पर प्रदर्शित की। स्कूल डायरेक्टर परवेश कुमार ने कहा कि शिक्षा मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से बच्चों में संवाद करने का वास्तविक अनुभव मिलता है, जो आगे चलकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करता है। मेले का उद्देश्य केवल पढ़ाई दिखाना ही नहीं, बच्चों में सोचने, समझने, प्रयोग करने और नया सीखने की क्षमता को बढ़ाना है। बीडीओ सुधा वर्मा, एसबीआई के मैनेजर, मुखिया सुनीता देवी, चतुर्भुज कश्यप, सचिन कुमार, अभिभावक और शिक्षकों ने बच्चों...