रामगढ़, दिसम्बर 2 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के मठवाटांड़ स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल के 60 विद्यार्थियों का कराटे 9वीं क्यू ग्रेडिंग में चयन हुआ है। बच्चों की इस उपलब्धि पर शिक्षकों में खुशी है। कराटे शिक्षक भीम कुशवाहा ने बताया कि यहां के बच्चे पिछले कई महीने से लगातार अभ्यास कर रहे थे। बच्चों की मेहनत, लगन, समर्पण और खेल भावना में रुचि ने बच्चों को इस उपलब्धि तक पहुंचाया है। स्कूल प्रबंधन ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की इस सफलता से विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसुस कर रहा है। विद्यायल के डायरेक्टर मिस्टर प्रवेश कुमार ने कहा कि कराटे जैसे मार्शल आर्ट से बच्चों में मानसिक ताकत बढ़ने के साथ उसमें आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मरक्षा का गुण विकसित होता है। हमें गर्व है कि इतनी बड़ी संख्या में इस विद्यालय के छात्रों का कराटे क...