जमशेदपुर, मई 2 -- जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर जरेडा के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र में 2000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। इसका शुभारंभ विधायक सरयू राय ने गुरुवार को मानगो के गोकुल नगर से किया। विधायक सरयू राय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली का पोल नहीं है। लिहाजा, वहां स्ट्रीट लाइट लगा पाना संभव नहीं है। ऐसे में उन क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाई जाएगी। इससे कई स्लम क्षेत्रों के निवासियों को फायदा मिलेगा। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2000 सोलर लाइट लगवाने का अनुशंसा ज्रेडा से किया गया था जिसकी स्वीकृति मिल गई है। इस संबंध में जरेडा की ओर से संवेदक को स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...