पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस मुख्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में एकदिवसीय नेतृत्व सृजन शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने की। शिविर में एआईसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही जिसमें कोऑर्डिनेटर किरण क्षेत्री, एआईसीसी ट्रेनर अभिजीत सरकार एवं एआईसीसी राहुल सिंह पटेल शामिल थे। शिविर में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। प्रशिक्षकों ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नवीनतम योजनाओं, नीतियों, सांगठनिक मजबूती एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ उनके-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की रणनीति तैयार करने...